जांच प्रतिवेदन में शिक्षक का आचरण दोषपूर्ण पाया गया
सिवनी/ विकासखण्ड कुरई के शासकीय प्राथमिक शाला अर्जुनी के प्राथमिक शिक्षक श्री महेश चौधरी द्वारा विद्यालयीन छात्र की अमानवीय तरीके से पिटाई करने के प्रकरण को संज्ञान लेकर जांच की गई। जांच प्रतिवेदन में शिक्षक का आचरण दोषपूर्ण पाया गया। कृत्य को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग सिवनी द्वारा संबंधित शिक्षक श्री महेश चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में श्री चौधरी को कार्यालय विकासखंड अधिकारी घंसौर नियत किया गया है, साथ ही उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।