*आनंदनगर रेलवे स्टेशन से निकाली गई हनुमान जयंती की झांकी*
1 min read
आज आनंद नगर रेलवे स्टेशन बजरंगबली जी की झांकी निकाली गई जो की रेलवे स्टेशन होते हुए कई चौराहों से आकर गुजरते हुए बजरंगबली के झांकी में काफी भीड़ उमड़ी लोगों में काफी हरसुल लाश के साथ मनाया हनुमान जयंती आपको बताते चले कि फरेंदा आनंद नगर में हनुमान जयंती आज बहुत ही धूमधाम से मनाया गया झांकी के साथ लोगों में एक नया जश्न देखा गया जिसमें हनुमान जयंती पर प्रभु बजरंगबली की सभी भक्तों द्वारा जयकारा से गूंज उठा पूरा आनंद नगर इसके बाद भंडारी का आयोजन किया गया भंडारे में लगभग 2000 से ऊपर लोगों का भंडारा करवाया गया प्रसाद वितरण हुआ और लोगों ने प्रभु श्री राम और बजरंगबली का दर्शन किए बहुत ही धूमधाम से मनाया गया आनंद नगर फरेंदा में आज हनुमान जयंती इस जयंती पर आनंद नगर की समस्त व्यापारी एवं अन्य समस्त दुकानदार भाई सभी उपस्थित रहे।
आस्था, बहुत ही धूमधाम से मनाई लोग
प्रतिदिन सैंकड़ों भक्त यहां बजरंग बली के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर मन्नत मांगते हैं। आनंद नगर में भक्तों के सहयोग से अक्सर ही भंडारे का आयोजन भी होता रहता है।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट


*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















