श्री रामा कृष्णा कॉलेज के छात्रों ने किया इंडस्ट्रियल विजि़ट।
1 min read
श्री रामा कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस करही टेक्निकल विंग डिप्लोमा इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, सिविल एवं माइनिंग डिपार्टमेंट के छात्रों ने प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड का भ्रमण किया। छात्रों को मार्केट नीड, कॉरपोरेट कल्चर एवं कंपनी में काम करने की कार्यशैली समझने के लिए ऐसे भ्रमण कॉलेज द्वारा निरंतर आयोजित करवाए जाते है। इन की मदद से आज मार्केट की माँग के अनुरूप खुद को ढालने में छात्रों को काफ़ी मदद मिलती है। प्रिज्म जॉन्सन लिमिटेड के भ्रमण के दौरान छात्रों ने पूरी फैक्ट्री का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने सीमेंट प्रोडक्शन की बारीकियों को समझा। इस दौरान क्रशर एवं माइनिंग की प्रक्रिया को भी समझा और जाना कैसे सी एन सी मशीन का उपयोग किया जाता है। भ्रमण के दौरान सभी छात्र कंपनी के इतिहास से रूबरू हुए और साथ ही साथ उन्होंने जाना कि प्रोडक्शन की प्रक्रिया के दौरान सेफ्टी प्रिकॉशन्स कैसे लेने हैं। सीमेंट प्रोडक्शन, पैकेजिंग से लेकर मार्केट में सीमेंट अवेलेबिलिटी तक की पूरी प्रक्रिया छात्रों ने जानी। इंडस्ट्रियल विजि़ट के दौरान प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड से जे.जी.एम. राजेश कुमार, टेक्निकल ट्रेनर एच.आर. संतोष पाण्डेय, सेफ्टी डिपार्टमेंट से शशिकांत एवं रवि पाण्डेय और प्रोडक्शन डिपार्टमेंट से आर.के. सिंह बघेल मौजूद रहे। श्री रामा कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस टेक्निकल विंग डिप्लोमा इंजीनियरिंग से जीवेंद्र द्विवेदी, अमृता सिंह एवं विनय डोंगरे मौजूद रहे।