अजय सर कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता कोचिंग संस्थान का नाम किया रोशन
1 min read
अम्बाह // फरवरी मार्च माह में जैसे ही कक्षा 5वी और 8वी के बोर्ड परीक्षाये सम्पन्न हुई जैसे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आने की खबर बच्चों को मिली तो उनके चहरे पर ख़ुशी छा गई अम्बाह ब्लॉक के कमतरी में स्थति अजय सर कोचिंग क्लासेस से पढ़ने बाले विद्यार्थियों का कक्षा 5वीं और 8वी में बच्चो ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये है हिसमे कक्षा 8वी में अनुज राठौर 503/600 = 83.83 लवकुश माहौर 482/6 = 80.33% रेशू तोमर 480/6 = 80% पवन सिंह 475/6 = 79.16% गोविन्द सिंह तोमर 455/6 = 75.83% विकाश कुशवाह 420/6 = 70% एवं अन्य सभी कक्षा 5 व 8वी के छात्रों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता पिता सहित कोचिंग संस्थान का नाम रोशन किया है विद्यार्थियों को इस सफलता पर कोचिंग संचालक आर के सर व अजय सर ने बच्चों को परीक्षा परिणाम के ररिजल्ट की कॉपी देकर बधाई दी और कहा कि आप इसी तरह से आगे बढ़ते रहे