*इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सख्ती, तस्कर भागा, बाइक व नकदी जब्त*
1 min read
-ठूठीबारी पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में पांच लाख नेपाली मुद्रा बरामद
-संदिग्ध तस्कर मोटरसाइकिल छोड़ नेपाल सीमा की ओर भाग निकला
-SP सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता
-जब्त रकम व वाहन कस्टम विभाग को विधिक कार्रवाई हेतु सुपुर्द
महराजगंज। जनपद महराजगंज की इंडो-नेपाल सीमा पर अपराध नियंत्रण व अवैध तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए ठूठीबारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा सीमा क्षेत्र में विशेष चौकसी और सतत गश्त के निर्देशों के अनुपालन में मिली है। सीमा क्षेत्र में तस्करी, अवैध व्यापार और अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जनपद में लगातार विशेष अभियान संचालित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में दिनांक 12 मई 2025 को टीम द्वारा बांध-2 SSB पिकेट के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक अपाची मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन चालक पुलिस और SSB को देख मौके से मोटरसाइकिल छोड़कर नेपाल की सीमा की ओर फरार हो गया।
पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर तलाशी ली, जिसमें से 500,000 (पांच लाख) नेपाली रुपये बरामद हुए। जब्त की गई रकम में 1000 रुपये के 200 नेपाली नोट (कुल 2 लाख रुपये) और 500 रुपये के 600 नेपाली नोट (कुल 3 लाख रुपये) पाए गए। इस प्रकार कुल पाँच लाख नेपाली मुद्रा और वाहन को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 (धारा 113) के अंतर्गत विधिक रूप से जब्त किया गया। पूरी बरामदगी को दिनांक 12.05.2025 समय 18:50 बजे पुलिस द्वारा विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत कस्टम कार्यालय ठूठीबारी को सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने इस सफलता पर ठूठीबारी पुलिस व SSB टीम की सराहना करते हुए कहा कि इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी, नकली मुद्रा, अवैध हथियार और अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस पूरी तरह सजग और सतर्क है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के अभियान तेज़ी से चलाए जाएंगे, जिससे सीमाई क्षेत्रों को अपराधमुक्त बनाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में: थानाध्यक्ष ठूठीबारी महेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रणव कुमार ओझा, उपनिरीक्षक दव्य प्रकाश, कांस्टेबल अंशुम यादव एवं निलेश पाण्डेय शामिल थे। साथ ही SSB (सशस्त्र सीमा बल) की टीम से सहायक कमांडेंट प्रिया यादव, सशस्त्र बल के सदस्य उपेन्द्र कुमार और रविन्द्र चन्द्रनाथ भी इस अभियान में सम्मिलित रहे।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















