इंदौर के राजीव गांधी चौराहे पर स्थित शराब की दुकान के बाहर गंदगी फैलाने वालो पर निगम की टीम द्वारा स्पॉट फाइन किया गया……
1 min read

इंदौर_नगर_निगम ने सड़क पर गंदगी फैलाने के लिए भारी जुर्माने की कार्यवाही की है। निगम द्वारा शहर को #स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए कचरा और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे मंगलवार को निगम की टीम ने झोन_13 के वार्ड_74 के अंतर्गत राजीव गांधी चौराहे पर स्थित शराब दुकान एवं अन्य दुकान/ठेले वालों पर गंदगी फैलाने पर स्पॉट_फाइन किया गया ।
जांच के दौरान निगम की टीम को शराब दुकान के बाहर आस-पास सड़क किनारे गंदगी फैली हुई मिली, जिससे न केवल स्वच्छता प्रभावित हो रही थी।

टीम_फीडबैक_फाउंडेशन
राजीव_गांधी_चौराहा वाइन शॉप के बाहर गंदगी फैलाने पर नगर निगम के C.S.I श्री मान सौरभ साहू सर सहायक C.S.I अनिकेत_सिंह सर के द्वारा वाइन शॉप के मालिक पर जितेन्द्र चतुर्वेदी पर 10,000 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई वाइन शॉप के बाहर आहाते वाले पर 2000 रुपये एवं ठेले वालो द्वारा गदगी फैलाने पर तीन_तीन हजार और दो अन्य ठेले वालों पर दो_दो हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया, टोटल 6 फ़ाईन से 22000 हजार रुपये वसूल कर चालानी कार्यवाही कि गई।।
वार्ड दरोगा नवीन चौहान जी
टीम फ़ीडबैक फाउंडेशन की उपस्थिति मैं समझाइश दी गई यदि अगली बार फिर से गंदगी पाई जाती है तो इससे भी बड़ी कार्यवाही नगर निगम की टीम के द्वारा की जाएगी।
About The Author
















