खेल और खिलाडियों का विकास हमेशा ही हमारी सरकार की प्राथमिकता-प्रभारी मंत्री
1 min read
प्रभारी मंत्री मां नर्मदा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के समापन कार्यक्रम में हुए शामिल

मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने कहा है कि खेल, शिक्षा का ही एक अभिन्न हिस्सा है। खेल और खिलाडियों का विकास हमेशा ही हमारी सरकार की प्राथमिकता में रहा है। सरकार इनके विकास में कोई कसर नहीं रखेगी। इनकी हर जरुरत पूरी की जायेगी। हम खेल संघों के साथ मिलकर योजना बनाकर काम करेंगे, जिससे प्रदेश से अधिक से अधिक खेल प्रतिभा नेशनल और इंटरनेशनल गेम्स के लिये निकलकर आयें। मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार आज हायर सेकेंडरी क्रिकेट ग्राउंड लपटा में आयोजित मां नर्मदा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के लिए यह एक नई शुरुआत है। हमारी सरकार हर खिलाड़ी को प्रोत्साहन और जरूरी सुविधाएं प्रदान कर रही है। खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि यह अनुशासन, सामूहिकता और नेतृत्व की भावना विकसित करता है। उन्होंने कहा कि इन खेलों का उद्देश्य युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, जिससे खेलों में मध्यप्रदेश का नाम रोशन होगा।
कार्यक्रम के समापन अवसर में प्रभारी मंत्री ने बहेराबांध एवं लपटा टीम के बीच खेले जा रहे फाइनल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। टूर्नामेंट में बहेराबांध ने 139 रन और लपटा 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गया तथा बहेराबांध टीम ने 66 रन से जीत दर्ज कराई। जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा विजयी टीम बहेराबांध को जीत दर्ज करने पर शुभकामनाएं देते हुए 40 हजार रुपए का चेक तथा उप विजेता टीम को 20 हजार रुपए का चेक एवं शील्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, पूर्व जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ श्री हीरा सिंह श्याम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिकगण एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।