सतना पुलिस प्रशासन के द्वारा महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
1 min read
सतना । महाकुंभ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए सतना पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर प्रयागराज कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सतना-मैहर की सीमा पर स्थित नेशनल हाइवे 30 पर कटहा मोड़ पर खास व्यवस्था की गई है। यहां श्रद्धालुओं को पानी की बोतलें और लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं, ताकि वे अपनी लंबी यात्रा के दौरान आराम से यात्रा कर सकें। रामपुर बघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है और यात्रियों को इन सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के इस कदम से श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सकेगी।