कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर से सौजन्य भेंट, सामाजिक संगठनों ने सौंपे ज्ञापन
1 min read

सतना, 10 फरवरी 2025: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के 3500 से अधिक आजीवन सदस्यों एवं जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस से सौजन्य भेंट के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सतना, अंतर्राष्ट्रीय गौ माता महासंघ,डॉ मैटी सेवा संस्थान, नागरिक अधिकार एसोसिएशन, भारत पेंशनर समाज,भारतीय रेल उपभोक्ता संरक्षण फोरम एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित स्वामी प्रसाद दीक्षित विचार मंच सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।
इस दौरान सभी सामाजिक संगठनों ने कलेक्टर महोदय का स्नेहपूर्ण स्वागत, अभिनंदन एवं सम्मान किया। जिला कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसाइटी सतना के प्रेसिडेंट ने आजीवन सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान किया तत्पश्चात विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई, जिसमें संगठनों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित ज्ञापन सौंपे। श्रीमान कलेक्टर महोदय ने ज्ञापनों को गंभीरता से लिया और आगे उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
मुख्य बिंदु:
1. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के निर्वाचन की मांग– संगठन के सदस्यों ने इस पर विचार-विमर्श किया और इसके शीघ्र संपादन की आवश्यकता पर बल दिया।
2. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. स्वामी प्रसाद दीक्षित जी का महिमा मंडन– इस महान स्वतंत्रता सेनानी के योगदान को सम्मानित करने हेतु 23 मार्च 2025 को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया।
3. सामाजिक एवं जनहित से जुड़े अन्य मुद्दे – विभिन्न संगठनों ने अपने-अपने क्षेत्र के जनकल्याण संबंधी विषयों पर चर्चा की एवं ज्ञापन सौंपे।
कलेक्टर महोदय का सकारात्मक आश्वासन
जिला कलेक्टर श्री *सतीश कुमार एस* ने सभी ज्ञापनों को गंभीरता से पढ़ने एवं उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने संगठनों को पुनः बैठक के लिए आमंत्रित किया ताकि चर्चा को आगे बढ़ाया जा सके एवं ठोस निर्णय लिए जा सकें।
संगठनों की प्रतिक्रिया
संयुक्त सामाजिक संगठन के प्रवक्ता डॉ. अमित सिंह एवं पं. रामशिरोमणि पांडे ने बताया कि यह बैठक *सामाजिक एकजुटता, जनकल्याण और संगठनात्मक विकास* की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्होंने कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के निर्वाचन और पं. स्वामी प्रसाद दीक्षित जी के महिमा मंडन को लेकर कलेक्टर महोदय का सकारात्मक रुख उत्साहवर्धक है।