*नेपाल सीमा पर तस्करी विफल: 13 बोरी भारतीय यूरिया, दो आरोपी, ऑटो व ई-रिक्शा बरामद*
1 min read
महराजगंज, 25 जुलाई 2025
पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना द्वारा नेपाल राष्ट्र की सीमा से सटे थानों को अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए दिए गए सख्त निर्देशों के अनुपालन में नौतनवा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
घटना का विवरण:
दिनांक 25 जुलाई 2025 को समय लगभग 20:20 बजे थाना नौतनवा की पुलिस टीम ने बैरिया बाजार मोड़ से नेपाल जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में 13 बोरी भारतीय यूरिया खाद, एक ऑटो (UP56BT1834) तथा एक ई-रिक्शा (UP56BT0241) बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
इन्द्रजीत पुत्र रामदत, निवासी ग्राम सेख फरेन्दा, थाना सोनौली, जनपद महराजगंज
राकेश पुत्र हरिराम, निवासी ग्राम नरकटहा, थाना नौतनवा, जनपद महराजगंज
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 113 कस्टम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु उन्हें कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया।
बरामदगी का विवरण:
13 बोरी भारत निर्मित यूरिया खाद
एक ऑटो (UP56BT1834)
एक ई-रिक्शा (UP56BT0241)
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक मनीष कुमार
हेड कांस्टेबल सतीश कुमार
कांस्टेबल शैलेन्द्र मौर्य
नौतनवा पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से सीमा पर हो रही अवैध खाद तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना दी है और सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
*महाराजगंज से जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट*

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















