September 3, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

पहलगाम नरसंहार के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए गये नारे

1 min read
Spread the love

शिव मारुति युवा संगठन के नेतृत्व में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अनूपपुर / पहलगाम सामूहिक नर संहार के विरुद्ध लोगों में काफी गुस्सा है। शिव मारुति युवा संगठन ,बजरंग दल सर्व हिन्दू समाज अनूपपुर इकाई द्वारा आज शुक्रवार, 25 अप्रैल को सभी 26 मृतक पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

पहलगाम सामूहिक नर संहार के विरोध मे अनूपपुर जिला मुख्यालय मे शिव मारुति युवा संगठन, बजरंग दल और सर्व हिंदू समाज  के नेतृत्व मे समाज के अलग अलग वर्ग के लोगों ने दिवंगत 26 हिन्दू भाईयों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महा कौशल प्रांत प्रवर्तन प्रमुख रोशन पुरी, शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह , अक्षय सिंह बजरंग दल, शिव मारुति युवा संगठन के अध्यक्ष बृजेश राठौर ,इसांक केसरवानी,सत्यम केशरवानी, सुशील राठौर, सूरज राठौर, प्रत्मेश केशरवानी आदि  के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। लोगों ने भारत माता की जय , वन्दे मातरम्, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद समाप्त हो के नारे लगाए। मशाल जलाकर, दीप प्रज्वलित कर ,पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन् किया गया।

   रोशन पुरी ने बतलाया कि पहलगाम बर्बर नरसंहार के विरोध में मशाल जला कर , पाकिस्तान का पुतला दहन कर ,पुष्पांजलि अर्पित करके ,दीप जलाकर सभी खण्ड में आज एक साथ श्रद्धांजलि अर्पण के साथ आतंकवाद और पाकिस्तान के विरोध में नारे बाजी करके विरोध प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, नगर निरीक्षक अरविन्द जैन के साथ पुलिस बल शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिये मौके पर उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp