फूड इंस्पेक्टर की निष्क्रियता से मिलावटखोरों की कट रही चांदी कई दुकानों में बिक रहे अमानक खाद्य पदार्थ।।।
1 min read
जिले में सिर्फ होली दीपावली ही होते है फूड इंस्पेक्टर के दर्शन

अनुपपुर जिले के फूड इंस्पेक्टर सोनी जी अनुपपुर जिले के फूड इंस्पेक्टर है जिनके दर्शन जिले वासियों को होली दीपावली ही होते है , पर मिलावटखोरों से उनके पास बराबर अनुपपुर दर्शन न देने का चढ़ावा पहुंच जाता है फूड इंस्पेक्टर महोदय ने इस काम के लिए अपना एक प्राइवेट कर्मचारी नियुक्त कर रखा है जो समय समय पर मिलावटखोरों से सोनी जी का चढ़ावा लेकर उन तक बखूबी पहुंचाता रहता है , फूड इंस्पेक्टर महोदय क्या मिठाइयों में मिलावट सिर्फ होली दीपावली होती है बाकी समय मिठाई व्यापारी मिठाई की जगह अनुपपुर की जनता को अमृत खिलाते है शायद तभी आप पूरे साल में सिर्फ होली दीपावली में सेंपल लेने आते है और एक दो केस बना कर खाना पूर्ति कर देते है और वाहवाही लूट कर वापस चले जाते है महोदय आपसे अनुपपुर की जनता ये सवाल करना चाहती है कि क्या जिस दुकान पर आप के द्वारा केस बनाया जाता है उसको सिर्फ जुर्माना लगा कर उसका मिलावटी सामान सही हो जाता है क्या उस दुकान पर सील जैसी कार्यवाही नहीं की जा सकती और क्या आपको ये मालूम रहता है कि पूरे साल ये सारी खाद्यान्य की दुकानों में बिना मिलावट के सामग्री मिल रही है इसलिए आप पूरे साल इन दुकानों में झांकने भी नहीं जाते सिर्फ होली और दीपावली ही आप ये दिखावटी कार्यवाही क्यों करते हैं। क्या आपको चढ़ने वाले चढ़ावे का वजन अनुपपुर की जनता के स्वास्थ्य से ज्यादा है जिसके आके आपको आम जन की कोई चिंता ही नहीं है।।