श्री राम जागरण रैली कर घर-घर बांटे आमंत्रण
1 min read

सतना, हिंदू पर्व समन्वय समिति द्वारा आयोजित श्री रामनवमी महोत्सव अंतर्गत श्री कामतानाथ शक्ति केंद्र की जनजागरण प्रभात फेरी मास्टर प्लान से निकाली गई, रैली का शुभारंभ हिंदू पर्व समन्वय समिति अध्यक्ष मणिकांत माहेश्वरी , वरिष्ठ सदस्य उत्तम बनर्जी ,कमलजीत सिंह सेठी , रामअवतार चमड़िया, मास्टर प्लान अध्यक्ष राजेंद्र कपूर , जगमोहन कपूर, सुनील भसीन, विपुल हांडा,प्रदीप श्रीवास्तव, वेद श्रीवास्तव, बुद्धिमान सिंह द्वारा श्रीराम जी की प्रतिमा समक्ष दीप जलाकर आरती की गई। इसके पश्चात वरिष्ठ समाजसेवी जगमोहन कपूर एवं हिंदू पर्व के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा झंडी दिखाकर प्रभात फेरी की शुरुआत की गई। यात्रा मास्टर प्लान गली नंबर 4 से गोल पार्क, आशीष मोंगिया, पार्षद अमित अवस्थी निवास पश्चात गढिया टोला चौराहा , सीएम राइस ,संत नगर , चंडी माता मंदिर से होते हुए गढिया चौराहा से महिला थाना से गुजरते हुए दारा पार्षद के घर होते हुए बिहारी मोहल्ला , कल्याण पेट्रोल पंप से हनुमान मंदिर ,नूतन स्कूल होते हुए ,प्राइमरी स्कूल से विराट नगर से महात्मा गांधी कॉलेज, अमोधा तालाब ,चौमुख कनाथ कॉलोनी से अर्जुन नगर विहारी मोहल्ला से काली माता मंदिर, क्रिस्तुकला चौराहा से गायत्री नगर हनुमान मंदिर में समापन हुआ ।
वेंकटेश मंदिर से कल प्रातः निकलेगी वाहन रैली
हिंदू पर्व समन्वय समिति द्वारा आयोजित श्री रामनवमी महोत्सव अंतर्गत कल प्रातः 7:30 बजे वेंकटेश मंदिर मुख्तियार गंज से वेंकटेश शक्ति केंद्र की श्री राम जागरण रैली दो पहिया वाहनों के साथ भगवा ध्वज लहराते हुए निकलेगी। वेंकटेश *शक्ति केंद्र से राजबहादुर मिश्रा* ने बताया कि मंदिर में पूजन पश्चात समन्वय समिति सदस्य एवं कार्यकर्ता श्री राम जागरण रथ के साथ रैली निकालकर मारुति नगर ,शुक्ला बरदाडीह, भरहुत नगर ,बस स्टैंड क्षेत्र में भ्रमण करेंगे।
वेंकटेश शक्ति केंद्र से अबीर द्विवेदी ,मनोज दुबे, प्रियंक त्रिपाठी, भास्कर भट्टाचार्य ,दीपेंद्र त्रिपाठी, समर सिंह, नारायण तिवारी ,आनंद मोहन मिश्रा, मिथिलेश त्रिपाठी,आदित्य यादव, शिवमोहन सिंह, शशि सिंह,हनुमान गुप्ता, शारदा तिवारी, अभिषेक पांडेय,केशव कोरी, सुमित परौहा, पीयूष सिंह गणेश मिश्रा सहित क्षेत्रीयजनो ने सभी से वेंकटेश मंदिर पहुंचकर रैली में शामिल होने का अनुरोध किया है।
श्री कृष्ण शक्तिकेंद्र से शाम 4:00 बजे निकलेगी श्री राम जागरण रैली
गुरुवार शाम 4:00 बजे खेरमाई मंदिर के आज से श्री कृष्णा शक्ति केंद्र की दो पहिया वाहन रेली निकलेगी । शक्ति केंद्र प्रभारी रामचरण गुप्ता ने सभी से श्री राम जागरण रैली में शामिल होने का अनुरोध किया है। समिति के सदस्य तरुण ठक्कर ने बताया कि श्रीकृष्णा शक्ति केंद्र का मार्ग खेरमाई मंदिर रोड परशुराम पॉटरी से कृष्णा नगर सावरकर चौक जीवन ज्योति आयुष्मान रोड सर्किट हाउस सेमरिया चौक आदर्श नगर संग्राम कालोनी रीवा रोड उतेली होते हुए मातृ छाया में संपन्न होगी।