*भारत सरकार कें वित्त राज्य मंत्री से रेलवे में1962 से अपनी जीविका चला रहे दुकानदारों ने पुनः स्थापितकिया करने को किया मांग*
1 min read
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आनंद नगर रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार चल रहा है। प्रवेश द्वार का भी विस्तार किया जाना था। जिससे प्रवेश द्वार के पास ही 1962 से 18 दुकानें बनी हुईं थीं । रेलवे ने इन सभी दुकानों के पट्टे को 28 जून 2024 को निरस्त कर दिया !!
रेलवे प्रशासन कें दबाव कें कारण सभी दुकानदारों ने अपनी वैध दुकानें खुद हटा लिया !
इसी समस्यां को लेकर सभी दुकानदारों ने स्थानीय संसद भारत कें वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंप कर मांग किये थे और चुनाव जीतने कें बाद वित्त राज्य मंत्री ने आनंद नगर में प्रथम आगमन पर अंबेडकर तिराहे पर अपने संबोधन में आश्वासन भी दिया परंतु एक साल बीत गये कोई आशा की किरण नही दिखा तो फिर एक बार शिवम जायसवाल ने मंत्री जी से मिलकर मांग किया
और बताया की जिससे बेरोजगारी और भुखमरी जैसी समस्या सभी दुकानदारों कें सामने आ गयी है ।
उक्त सभी दुकानदार पिछले लगभग 75 वर्षों से इसी दुकान से अपनी जीविका चला रहे हैं. इन सभी के समस्या के प्रति सहानुभूतिपूर्वक पहल की जानी चाहिए. इससे पहले भी पिछली सरकारों में रेलवे विभाग ने सौंदर्यीकरण के नाम पर कई दुकानों को तोड़ा था, परंतु खाली पड़े जमीनों पर दुकान आवंटित किया ।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd