शिवम सिंह ने पावर क्वालिटी ऑप्टिमाइजेशन पर शोध प्रकाशित किया।
1 min read
सतना।। श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड मैनेजमेंट के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत शिवम सिंह ने “कैस्केडेड एच-ब्रिज फाइव-लेवल इन्वर्टर द्वारा पावर क्वालिटी ऑप्टिमाइजेशन” शीर्षक से एक महत्वपूर्ण शोध पत्र प्रकाशित किया है। इस अध्ययन का उद्देश्य इन्वर्टर की दक्षता बढ़ाकर और हार्मोनिक डिस्टॉर्शन को कम करके पावर क्वालिटी में सुधार करना है जो नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों के लिए एक प्रमुख चुनौती बनी हुई है। अपने शोध की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए शिवम सिंह ने कहा, “नवीकरणीय ऊर्जा के बढ़ते एकीकरण के साथ, इन्वर्टर के प्रदर्शन को अनुकूलित करना विश्वसनीयता और स्थिरता के लिए अत्यंत आवश्यक है।” उनका यह शोध पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली में महत्वपूर्ण योगदान देगा जिससे भविष्य में स्वच्छ और कुशल ऊर्जा समाधान विकसित करने में सहायता मिलेगी।
टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ.अग्निवेश अग्निहोत्री ने बताया कि संस्था में शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने हेतु समय समय पर शिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों पर शोध किए जाते हैं जिसका फायदा छात्रों को लगातार मिलता रहता है।
संस्था के चेयरमैन शम्मी पुरी, डायरेक्टर शाश्वत पुरी, टेक्निकल विंग डायरेक्टर डॉ.अग्निवेश अग्निहोत्री, एकेडमिक डायरेक्टर शुभी खरे, फर्स्ट ईयर डीन अभय मिश्रा, हायर सेमेस्टर डीन दीपेश निगम एवं समस्त विभागाध्यक्षों ने शिवम् सिंह की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।