सिवनी राजस्व अधिकारियों द्वारा किया जा रहा स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, उचित मूल्य दुकानों सहित अन्य शासकीय संस्थानों का निरीक्षण
1 min read


सिवनी / कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार गैर न्यायालयीन राजस्व अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्थाओं के साथ-साथ शासकीय स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, उचित मूल्य दुकानों, उर्वरक वितरण केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति, स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, उर्वरक तथा उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण में भौतिक स्टॉक का सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रतिवेदन के आधार पर लापरवाही पाये जाने पर संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।
उद्घोष समय न्यूज
जिला ब्यूरो कैलाश लाहोरी
About The Author
















