सतना की आकार संस्था ने “सम्राट विक्रमादित्य” की प्रस्तुति दतिया में दी
1 min read
मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित “विक्रमोत्सव” के तहत विक्रम संवत के प्रथम दिवस पर मध्य प्रदेश के 55 जिलों में सूर्य उपासना का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ब्रह्म ध्वज की स्थापना कर उज्जैनी के महाराज विक्रमादित्य के जीवन एवं विक्रम संवत की स्थापना पर आधारित नाटक का मंचन किया गया जिसमें रंगमंच के क्षेत्र में अग्रणी संस्था आकार वेलफेयर सोसाइटी सतना के कलाकारों द्वारा इस आयोजन में नाटक सम्राट विक्रमादित्य की प्रस्तुति दतिया जिले में दी गई नाटक का मंचन सरस्वती विद्या मंदिर दतिया में किया गया।
दतिया जिला प्रशासन के अधिकारी एवं अतिथियों की उपस्थिति में सर्वप्रथम ब्रह्म ध्वज की स्थापना की गई एवं सूर्य उपासना के उपरांत आकार समिति की कलाकारों द्वारा नाटक मंचन किया गया।
उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने नाटक को खूब सराहा। नाटक मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के सहयोग से टीकम जोशी के निर्देशन में एवं सीधी के प्रसन्न सोनी की लेखनी से तैयार किया गया।
प्रस्तुति में सतना के कलाकार आदित्य भूषण ढाकरिया, अयांश श्रीवास्तव, ओजस्वी सिंह, राशि तिवारी, सानवी ढाकरिया, अक्षय वलेजा, देवांशु सिंह, अमित शुक्ला, रूपाली कृष्णानी, मयंक अग्निहोत्री, अनुराग श्रीवास्तव, अमन वर्मा, लखन मिश्रा, राहुल चौरसिया, आकार कुशवाहा एवं संस्था सचिव अनामिका सिंह शामिल रहे।
About The Author
















