सतना: “स्वच्छ सतना, हरित सतना” संकल्प के साथ लघु उद्योग भारती ने किया वृक्षारोपण
1 min read
100 से अधिक पौधों का रोपण, संत धाम परिसर में हुआ पर्यावरणीय जागरूकता का संदेश प्रसारित
सतना | लघु उद्योग भारती सतना इकाई द्वारा रविवार को श्री संत धाम पार्क परिसर में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “स्वच्छ सतना, हरित सतना” के संकल्प के साथ आयोजित इस अभियान में 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी वार्ड पार्षद श्री मनीष टेकवानी ने स्वयं ली है, जिससे स्थानीय जनभागीदारी का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत हुआ।
इस आयोजन का सफल संयोजन श्री मनीष टेकवानी एवं श्री मनोज होतवानी (नोजा) के संयुक्त प्रयासों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर की गई, जिसने सामाजिक चेतना को बल प्रदान किया।
कार्यक्रम में *महंत स्वामी श्री ईश्वरदास उदासीन* जी, पीठाधीश श्री संत धाम आश्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मणिकांत माहेश्वरी (प्रांत अध्यक्ष, संस्कार भारती एवं अध्यक्ष, हिन्दू पर्व समिति), श्री रमाकांत शुक्ला (पूर्व नगर निगम अधिकारी एवं समाजसेवी), एवं श्री बसंत आहूजा (कोषाध्यक्ष, श्री संत धाम आश्रम) मंच पर विराजमान रहे।
*लघु उद्योग भारती महाकौशल प्रांत के उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र अग्रवाल* ने अपने प्रेरक संबोधन में संगठन की सामाजिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में संगठनात्मक एकता, पर्यावरण चेतना एवं सामाजिक योगदान की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम का समापन *लघु उद्योग भारती सतना अध्यक्ष श्री नितेश बडे़रिया* के सारगर्भित उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा:
*> “जैसे वृक्ष अपने नीचे आने वालों को फल, छांव और जीवन देते हैं, वैसे ही संगठन अपने सदस्यों को अवसर, संरक्षण और मार्गदर्शन देते हैं।”*
कार्यक्रम का संचालन संगठन के सचिव श्री शोभित अग्रवाल द्वारा किया गया, वहीं श्री विनोद गेलानी ने समापन पर आभार ज्ञापन कर सभी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर लगभग 50 सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिनमें प्रमुख रूप से —
रत्नेश यादव, गोपाल धूत, रामचरण गुप्ता, मनोज अग्रवाल, रोमिल कापड़ी, सचिन चौधरी, शिवम् केशरवानी, प्रकाश शुक्ला, किशन टेकवानी, केशव मखीजा, कन्हैयालाल पोहानी, पुनीत माहेश्वरी, दिलीप सोनी, संजय वाधवानी, माधव माहेश्वरी, संजय आहूजा, पंकज आहूजा, महेश गांधी, संजय सेनानी, राजा भाई जी, चंद्रपाल गेलानी, इंद्रलाल शाखानी, मोहनलाल भावनानी, सुधीर आहूजा, गंगाराम होतवानी, लक्की टेकवानी, विक्की टेकवानी, प्रकाश नागदेव आदि शामिल रहे।
यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि सामाजिक सहभागिता और संगठनात्मक समर्पण का प्रभावशाली उदाहरण भी बना।
About The Author
















