दिव्य एवं भव्य आयोजन हेतु सतना नगर संकल्पित — योगेश
1 min read
सतना नगर निगम महापौर एवं समन्वय समिति संयोजन सदस्य योगेश ताम्रकार ने अपने संबोधन में कहा कि अबकी बार- हर परिवार की संकल्पना को साकार करने के लिए सतना नगर में उत्साह का वातावरण है एवं नगर के प्रत्येक घर में ॐ अंकित भगवा ध्वज लगाकर सभी को इस आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है। नगर सज्जा एवं श्री राम जागरण यात्राओं के माध्यम से समस्त 45 वार्डों में राम भक्त इस आयोजन को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।
उन्होंने स्वच्छता अभियान की दिशा में नगर वासियों को प्लास्टिक डिस्पोजल मुक्त आयोजन की दिशा में पहल करने की अपील की है।