शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर सर्वोदय मंडल ने निकाली प्रभात फेरी फहराया झंडा सतना। प्रत्येक
1 min read
वर्ष की भांति इस बार भी जिला सर्वोदय मंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जय स्तंभ चौक से प्रातः 6:30 बजे देश भक्ति गीतों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी बिहारी चौक पन्नीलाल चौक से स्टेशन रोड होते हुए वापस जय स्तंभ चौक पहुंची।
*किशोरी मिषठान भंडार में हुआ प्रभात फेरी का स्वागत*
प्रभात फेरी जब स्टेशन रोड पर पहुंची तो किशोरी मिषठान भंडार के मालिक महेश केशरवानी राकेश केशरवानी व प्रदीप केशरवानी के द्वारा सभी को मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया।
*पेंशनर कार्यालय में किया गया ध्वजा रोहण*
जय सतमभ के बाद सभी लोग जिला संयुक्त कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्थित भारत पेंशनर समाज कार्यालय पहुंचे जहां पर जिला सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर आर यस त्रिपाठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से भारत पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष हरिप्रकाश गोस्वामी, वयोवृद्ध सर्वोदयी नरेश श्रीवास्तव, सुधाकर जैन, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक दीपेन्द्र श्रीवास्तव, सचिव बलराम सेन, महिला शक्ति के रूप में पूजा सेन, दीपक बुधौलिया, अवधेश सिंह, छोटू गुप्ता, मुकेश कुशवाहा, शंभू प्रसाद सरल, पारस गुप्ता, के बी सौदागर, मैयादीन यादव, रामाधार कुशवाहा, महेश प्रसाद सेन, बद्री प्रसाद दहायत आदि लोग मौजूद रहे।
*राष्ट्र पिता को पुष्प अर्पित*
पेंशनर कार्यालय में ध्वजा रोहण के पश्चात सभी ने सिविल लाइन तिराहा पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को पुष्प अर्पित करके उन्हें प्रणाम किया।
About The Author
















