AAP को लगे झटके पर संजय राउत बोले, ‘दिल्ली में भी महाराष्ट्र पैटर्न….’, कांग्रेस पर दिया बड़ा बयान
1 min read
दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बीच संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस और आप अगर साथ रहते तो, अच्छा होता. कांग्रेस और आप की दुश्मन बीजेपी है.
Delhi Election result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को लग रहे झटके के बीच शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अहम टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी महाराष्ट्र पैटर्न लागू किया है. बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर धांधली के आरोप लगा रही है
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जीत हासिल करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस और आप अगर साथ रहते तो, अच्छा होता. कांग्रेस और आप की दुश्मन बीजेपी है. अगर कांग्रेस और आप साथ होते तो शुरुआती एक घंटे में जीत जाते.
संजय राउत ने कहा, ”दिल्ली में भी महाराष्ट्र पैटर्न लागू किया जा रहा है कि लीडरशिप को खत्म करो. जो पीएम मोदी के सामने खड़े हो, उसको खत्म करो. यही हरियाणा में हुआ है. महाराष्ट्र में 39 लाख वोट मतदाता सूची में डाल कर जीत लिया.”
बता दें कि संजय राउत रिजल्ट से बाद से ही दावा कर रहे हैं कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच में 39 लाख वोटर्स महाराष्ट्र में बढ़ाए गए, इसमें धांधली हुई है. इससे बीजेपी को फायदा हुआ.
दिल्ली चुनाव रिजल्ट
साढ़े 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) 30 सीटों पर आगे है. यहां सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है. अगर यही रुझान नतीजों में बदले तो 27 साल बाद दिल्ली की गद्दी पर बीजेपी काबिज होगी. वहीं 10 साल बाद आप सत्ता से बाहर होगी.
क्या है वोटों का आंकड़ा ?
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी को 47.57 फीसदी वोट मिल रहे हैं. आप को करीब 42 फीसदी वोट मिल रहे हैं. कांग्रेस को 6.86 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. पार्टी लगातार तीसरी बार खाता खोलने में नाकामयाब दिख रही है.