गांव धौरहरा के सचिन दुबे ने रचा इतिहास, बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के कास्टिंग डायरेक्टर
1 min read
अमरपाटन। मध्य प्रदेश के मैहर तहसील अंतर्गत अमरपाटन के पास स्थित छोटे से गांव धौरहरा के युवा सचिन दुबे ने बॉलीवुड में अपनी मेहनत और लगन से बड़ी पहचान बनाई है। 8 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’, जिसमें चर्चित फिल्म कलाकारों ने काम किया है, की कास्टिंग सचिन दुबे ने की है। यह फिल्म कन्हैया लाल टेलर मर्डर केस पर आधारित है। सचिन दुबे ने बताया कि एक समय वह हीरो बनने का सपना देखते थे, लेकिन गलत लोगों के भरोसे में समय गंवाने के कारण वह सपना अधूरा रह गया। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी नई पहचान बनाई। आज वे 18 म्यूजिक एल्बम की कास्टिंग कर चुके हैं, जिनमें पंजाबी,

हिंदी और हरियाणवी के नामी सिंगर्स देव नेगी, रेनुका पंवार, विक्रांत भारतीय, सोमी शैलेश, दुष्यंत कुमार दुबे, रविंदर सिंह शामिल हैं। सचिन ने कहा कि शुरुआत में उनके साथ कोई खड़ा नहीं था, न ही किसी ने उन्हें सपोर्ट किया। बावजूद इसके उन्होंने खुद पर विश्वास रखते हुए संघर्ष जारी रखा। उनके अनुसार, “इस सफर में गिराने वाले, मनोबल तोड़ने वाले, उम्मीद देने और तोड़ने वाले सभी तरह के लोग मिलेंगे, लेकिन जो खुद पर भरोसा रखेगा वही सफल होगा।” फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज को सचिन अपने संघर्ष और सपनों की जीत मानते हैं। उनका मानना है कि जिस फील्ड में जाना है, पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लें, उस पर महारत हासिल करें और फिर पीछे मुड़कर न देखें।
About The Author
















