बजट पर प्रतिक्रिया।
1 min read
सतना। आठवें केन्द्रीय बजट में सबसे पहले तो मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। कि यह बजट सभी वर्गो को ध्यान मे रखकर बनाया गया है इस बजट मे शिक्षा, स्वास्थ्य, छात्रों, मध्यम वर्ग एवं बुजुर्गो सभी के लिए राहत प्रदान की गई है।
एक तरफ जहां इनकम टैक्स का स्लैब बढ़ाया है वही सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिए ऋण दोगुना करने व नये स्टार्टप के लिए दस हजार करोड़ अतिरिक्त देने की कार्ययोजना है। किसानों के लिए नये उर्वरक एवं खाद के कारखाने लगाने एवं नई तकनीकी विकसित करने के लिए प्रावधान रखा गया है। 50 हजार तक के किराये पर ज्क्ै मुक्त किया गया है। इस प्रकार सभी व्यापारियों ने बजट की सराहना की है।