एकेएस यूनिवर्सिटी के ‘सवायास हील’ को सतना इनक्यूबेशन सेंटर में मानसिक स्वास्थ्य स्टार्टअप के रूप में दी मान्यता।
1 min read
सतना। 2 अप्रैल। बुधवार। एकेएस यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के छात्रों ने सवायास हील नाम से स्टार्टअप प्रारंभ किया है। जो मानसिक स्वास्थ्य सेवा को किफ़ायती, सुलभ और निर्णय-मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है। सवायास हील स्टार्टअप की परिकल्पना अभिनव कुशवाह संस्थापक और सीईओ,सुप्रिया कुमारी, और अनु कुमारी सह-संस्थापक और सीएमओ ने की है। यह कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के तीसरे वर्ष के बी.टेक सीएसई छात्र हैं। छात्रों ने सीएसई के प्रमुख डॉ. अखिलेश ए.वाउ और अनुराग गर्ग के प्रति आभार व्यक्त किया। सवायास हील किफ़ायती ऑनलाइन थेरेपी सत्र प्रदान करता है, जिससे घर बैठे विशेषज्ञ मानसिक स्वास्थ्य सहायता सुलभ हो जाती है। बढ़ते तनाव और मनोवैज्ञानिकों तक सीमित पहुंच के साथ, हम सुविधाजनक लागत, प्रभावी देखभाल प्रदान करके इस अंतर को पाटते हैं। प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ,कुलपति प्रो.बी.ए.चोपड़े,अमित कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन डॉ.जी.के.प्रधान ने अपने युवा इनोवेटर्स की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।