सेवा बस्ती से शुभारंभ हुआ रामपत्रक वितरण
1 min read
महाकुंभ की रज पाकर भावुक हुए लोग
सतना। हिन्दू पर्व समन्वय समिति द्वारा श्री रामनवमी शोभायात्रा के लिए घर-घर आमंत्रण देने के उद्देश्य से *रामपत्रक* का वितरण बजरहा टोला सेवा बस्ती एवं वाल्मिक मोहल्ला से शुभारंभ किया गया। माता शबरी का स्मरण कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव का न्योता जन-जन को देने के लिए समिति के वरिष्ठ सदस्य रामअवतार चमड़िया जितेंद्र जैन हरिओम गुप्ता मनमोहन महेश्वरी विभाष बनर्जी श्यामलाल गुप्ता श्यामू संतोष वंशकार कमल वाल्मीक माधव चौधरी रवि जयसवाल राकेश पराग राम स्वरूप वंशकर राजू जाटव रोहन वाल्मीक प्रदीप जाटव पप्पू जाटव केशव वंशकार पार्षद डोली वाल्मीक सोमवती रावत चुकीं आदिवासी शांति देवी शकुन आदिवासी भरत वंशकर रिंकू वाल्मीक विनोद जाटव विजय जाटव बलराम चौधरी मुरली जाटव अरुण चौधरी ने बजरहा टोला स्थित हनुमान मंदिर एवं भोलेनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर घण्टे शंख ध्वनि ढोल नगाड़े के साथ स्थानीय निवासियों मातृशक्तियों को लेकर बड़ी संख्या में शोभायात्रा के रूप में घर-घर आमंत्रण दिया।इसी तरह वार्ड बीस के बाल्मीकि गुरुद्वारा में समिति के संयोजक कमलजीत सिंह सेठी लखनलाल केशरवानी मनोहर डिगवानी जगदीश कश्यप आनिशा ओबेरॉय श्वेता शर्मा अर्चना पटेल मधु बाल्मीक वार्ड पार्षद सुमन बाल्मीक उत्तम बाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में शक्तिकेन्द्र के कार्यकर्ता माताएँ बहने शामिल हुई। महाकुंभ रज और पीले चावल के साथ रामपत्रक पाकर जन-जन में उत्साह उमड़ रहा है।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए रामौतार चमड़िया ने कहा अबकी बार हर परिवार का संकल्प पूरा करने के लिए समिति के सभी सदस्य संपूर्ण समाज को साथ लेकर रामकाज में जुटे हुए हैं। इस बार का आयोजन ऐतिहासिक होने वाला है। इसी के साथ ही सभी शक्तिकेन्द्रों में आज राम पत्रक वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया।