प्रेमनगर में आमंत्रण बाँटकर दिया रामनवमी का न्योता
1 min read

सतना, हिंदू पर्व समन्वय समिति द्वारा आयोजित रामनवमी शोभायात्रा के आमंत्रण पत्र प्रदान करने के क्रम में दुर्गा शक्ति केंद्र की मातृशक्ति टीम द्वारा संपूर्ण प्रेमनगर क्षेत्र वार्ड क्रमांक 34 में प्रत्येक घर तक पहुंच कर आमंत्रण पत्र प्रदान किए एवं सभी से रामनवमी शोभायात्रा में सहभागिता का निवेदन किया गया शक्ति केंद्र प्रमुख इंजी. रमेश जैन के नेतृत्व में
हेमचंद्र जैसवाल,विनोद तिवारी,रविन्द्र सिंह सेठी,अनुराग गोस्वामी, इंजी.राकेश रैकवार,मीना यादव,वंदना नारंग,ममता गुप्ता,चंदा शर्मा,रेनू सिंह, पुष्पा यादव,प्रियंका यादव,सीमा श्रीवाश, प्रिया गौतम, मीना मिश्रा,प्रियंका पाण्डेय, राखी परोहा,पूर्वी यादव,राशि परोहा, दिव्या यादव,दीवा यादव,पप्पू दुबे,कमलेश पांडेय,अरुण दिवेदी,अंबिकेश यादव,नरेश सेन,मोहन शर्मा,महेंद्र विश्वकर्मा,आशीष तिवारी,शिवकुमार सेन ,रामकिशोर केवट,लक्की पटनहा,सुनील यादव,सोनू यादव,राजाराम मल्लाह,रामू सेन,माधव ताम्रकार,रमेश यादव ,अनिल जायसवाल,राजेश यादव,सुरेश चतुर्वेदी,विकाश गुप्ता,मनोज रैकवार,सुबोध मिश्रा ने ढोल नगरों के साथ दुर्गा मंदिर से यात्रा प्रारंभ कर प्रेम नगर विद्युत मंडल कॉलोनी प्रेम विहार कॉलोनी क्षेत्र में आमंत्रण पत्र प्रदान किये।
लवकुश टोली ने जय श्री राम का उद्घोष कर किया खूंथी भ्रमण
हिंदू पर्व समन्वय समिति द्वारा आयोजित रामनवमी उत्सव में सहभागिता के लिए दुर्गा शक्ति केन्द्र वार्ड क्रंमाक 27 के संयोजक राकेश मिश्र की अगुवाई मे रामसेवकों की बाल सेना लवकुश टोली ने घर- घर आमंत्रण देने अक्षत कलश लेकर वार्डवासियों से मिलकर आमंत्रण पत्रक प्रदान कर उत्साह के साथ रामनवमी महोत्सव में शामिल होने का निवेदन किया। सभी भक्तजन शोभायात्रा के लिये उत्साहित दिखे ।
वार्ड मैं प्रतिष्ठित खूंथी सरकार की बालसेना उत्त्साह से जय श्रीराम के नारे लगाते हुए प्रभु के झंडे लेकर घर-घर आमंत्रण अक्षत बांटे। बाल टोली में अंशिका सिंह , रूद्र सिंह ,प्रखर थापा, शनि सिंह, निष्ठा सिंह, मानवी, जानवी सिंह, वरूण रजक, ओमकार सिंह ,कमलेश बाबू ,अभय मिश्रा, महेंद्र कुशवाहा, विनोद शर्मा, महेंद्र शेरू आदि भक्त जन उपस्थित रहे।