इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन सतना द्वारा आयोजित विरोध रैली: पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश
1 min read
सतना, 26 अप्रैल 2025 — इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन सतना शाखा ने आज सतना जिला अस्पताल परिसर और मुख्य बाजार क्षेत्रों में एक विशाल विरोध रैली का आयोजन किया। यह रैली हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
IMA सतना के अध्यक्ष, डॉ. राकेश अग्रवाल, ने रैली का नेतृत्व किया और कहा, “यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला है। हमें आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे, लेकिन साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारी एकता बनी रहे।”
इस विरोध प्रदर्शन एवं श्रद्धांजलि सभा को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल के तिवारी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हमें विश्वास है केंद्र सरकार आतंकवाद को जड़ से खत्म कर देगी।जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ सिविल सर्जन डॉ मनोज शुक्ला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस घटना पर दुख व्यक्त किया।इस सभा को आई एम ए के राष्ट्रीय एडिटर डॉ आर के नेमा,पूर्व प्रेसिडेंट डॉ डी के तिवारी, डॉ आशीष जैन, डॉ रजनीश जायसवाल,डॉ जी पी सिंह, डॉ हरकिरण बावा, डॉ नवीन कालरा,आई एम ए सचिव डॉ अलोक खन्ना,उपाध्यक्ष डॉ सारिका कालरा एवं डॉ विपिन दुबे, डॉ राजेश जैन , डॉ सुनील कारखुर ने संबोधित किया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सतना के कोषाध्यक्ष डॉ ललित गुप्ता द्वारा विरोध प्रदर्शन के सन्दर्भ में केंद्र सरकार को प्रेषित पत्र का वाचन किया गया।
इस विशाल रैली में सतना शहर के काफी संख्या में डॉक्टरों एवं नर्सेस ने भाग लिया जिसमें प्रमुख से डॉ प्रीति नेमा, डॉ वेंकटेश अग्रवाल, डॉ नीलेश्वर शर्मा,डॉ कार्तिकेय गुप्ताडॉ अलोक जैन, डॉ मनोज प्रजापति, डॉ सतेन्द्र सिंह, डॉ प्रतिभा दुबे, डॉ मनीषा अग्रवालडॉ मनोज सिंह तोमर,डॉ पूजा गुप्ता, डॉ रेखा त्रिपाठी, डॉ एस पी तिवारी, डॉ प्रतिभा दुबे , डॉ सुनीता गुप्ता , डॉ प्रभात सिंह, डॉ देवेंद्र पटेल, डॉ सुधीर सिंह, डॉ सुधांशु गर्ग, डॉ पी सी नोटवानी,डॉ सुमित अग्रवाल, डॉ प्राप्ति अग्रवाल, डॉ शुभम जैन , डॉ संकल्प जैन, डॉ एन पी तिवारी, डॉ संजीव प्रजापति, डॉ पुष्पराज सिंह,डॉ मनोज द्विवेदी, डॉ अतिक खान, डॉ अंकिता पांडेय, डॉ विक्रम सिंह,डॉ शरद दुबे के साथ साथ बड़ी संख्या में डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया।
रैली में शामिल डॉक्टरों और नागरिकों ने हाथों में तिरंगा और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘शहीदों को नमन’ जैसे नारों के साथ मार्च किया। आई एम ए सचिव डॉ अलोक खन्ना ने विशेष रूप से अपील की कि इस त्रासदी को धार्मिक रंग न दिया जाए।
रैली का समापन जिला अस्पताल परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के साथ हुआ, जहां उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और संकल्प लिया कि वे आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रहित में सदैव एकजुट रहेंगे।
यह विरोध प्रदर्शन IMA सतना की ओर से डॉ राजकुमार जैन के संयोजन में आयोजित किया गया था, जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से नागरिकों ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।