प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने जबलपुर में नई टोलिंग यूनिट का शुभारंभ किया
1 min read

भवन निर्माण सामग्री कंपनी प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड ने आज मेसर्स जबलपुर सीमेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (‘जेसीआईपीएल’) जोगीढाना से सीमेंट आपूर्ति का उद्घाटन किया। यह टोलिंग इकाई प्रिज्म सीमेंट की गुणवत्ता और विशिष्टताओं के अनुसार सीमेंट का निर्माण और आपूर्ति करेगी। यह इकाई मध्य प्रदेश के एक प्रमुख औद्योगिक और आवासीय क्षेत्र, जबलपुर क्षेत्र में बाजार की मांग को पूरा करने की कंपनी की रणनीति का हिस्सा है। उद्घाटन के अवसर पर, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राकेश जैन और चीफ मार्केटिंग आफीसर श्री पराग जैन की उपस्थिति में पहले ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जोनल सेल्स हेड श्री हितेंद्र मिश्रा और मार्केटिंग टीम सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
टोलिंग यूनिट शुभारंभ के अवसर पर संबोधित करते हुये मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय अग्रवाल ने कहा, कि इस टोलिंग यूनिट का शुभारंभ हमारे विस्तार और विकास की रणनीति का हिस्सा है। यह टोलिंग यूनिट हमें क्षेत्रीय ग्राहकों को तेज, कुशल और विश्वसनीय सेवा प्रदान करने में सक्षम बनायेगी। हमारा उद्देश्य सिर्फ व्यापार का विस्तार नहीं बल्कि उस क्षेत्र के समग्र विकास का भागीदार बनना है जहाॅं ग्राहकों और डीलरों को समय पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध हो सके।
इसी अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राकेश जैन ने कंपनी की भविष्य की योजनाओं, व्यापार रणनीतियों और स्थानीय सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता को साझा करते हुये कहा, कि यह यूनिट हमारी आपूर्ति श्रृंखला को सक्षम बनाएगी और मध्यप्रदेश के निर्माण क्षेत्र की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगी। हमारी प्राथमिकता ग्राहकों को बेहतर सेवा और विश्वसनीय उत्पाद उपलब्ध कराना है।
प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड के डीजीएम जनसंपर्क एंड सीएसआर देवेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं डीलरों ने कंपनी की इस नई पहल का स्वागत किया और इसे क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होने आगे बताया कि प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड एक बिल्डिंग मटेरियल केपनी है जो सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट और टाइल्स के उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है।
कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारीगण सीएचआरओ श्री प्रवीर कुमार रे, तकनीकी हेड श्री जितेंद्र खंडेलवाल, लॉजिस्टिक हेड श्री अखिल मेहरा, जोनल तकनीकी मैनेजर श्री अक्षुण राज, रीजनल सेल्स मैनेजर श्री सुजीत यादव, श्री बद्री पांडेय, ब्रांच सेल्स हेड श्री उमेश गुप्ता एवं श्री अंकित सिंह, ब्रांच तकनीकी हेड श्री अक्षय गजभिये तथा रीजनल मार्केटिंग टीम की उपस्थिति रही।
About The Author
















