चित्रकूट- वन परिक्षेत्र चित्रकूट के मोहकमगढ़ में अनुसूची 1 के वन्य प्राणी सांभर (Rusa unicolor) और (indian porcupine) सेही के शिकार प्रकरण में आरोपी प्रेमलाल निषाद, शिवप्रसाद निषाद, छोटू निषाद सकिन मोहकमगढ़, ननका केवट, गजोधर केवट, और लल्ली पटेल उर्फ ललित पटेल सकिन बालापुर कर्वी उत्तर प्रदेश हाल मुकाम धोबी घाट रजौला चित्रकूट के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 (2022) की धारा 2(16) 9,39,50,51,52 वन अपराध क्रमांक 211/1 कायम करते हुए न्यायालय पेश किया गया जहां से सभी आरोपियों न्यायिक हिरासत में केंद्रीय जेल सतना भेजा गया।