*थाना ठूठीबारी पुलिस ने 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
1 min read
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ जनपद महराजगंज के निर्देशानुसार व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 दिनेश सिंह यादव मय हमराह हे0का0मानिकचन्द का0 अनूप यादव का0 मृत्युन्जय तिवारी के द्वारा आज दिनांक 22.05.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/25 धारा 331 (4), 305(a)/317(2) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित चोरी हुए माल 60.390 किलो चावल व 50.380 किलो गेहू व मु0 203 रुपया व एक अदद साइकिल को एस0एस0बी0 रोड पर बने पुलिया (लक्ष्मीपुर) व 01 नफर वांछित अभियुक्त सुनील साहनी उर्फ धोधे पुत्र विजयी साहनी निवासी ग्राम भरवलियां, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज, उम्र करीब 32 वर्ष से अभिरक्षा मे लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय महराजगंज के
लिये रवाना किया गया ।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















