थाना रामनगर द्वारा रात्रि कॉबिंग गस्त में काफ़ी अरसे से फरार 02 स्थायी ,02 गिरफ्तारी वारंट तामील किये गए
1 min read

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा आदेशित बुधवार की रात्रि जिले में काबिंग गस्त के दौरान फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी की तामीली जिला बदल आरोपियों की घर चेकिंग , निगरानी एवं गुण्डा बदमाशो की चेकिंग एवं वसुली वारंटी की तामीली हेतु निर्देशित किया गया था ।
दौरान गश्त रामनगर पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में अलग अलग पार्टीयों नें वांछित अपराधियों की धरपकड़ की जाकर फरार चल रहे 02 स्थाई, 02 गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया ।
माननीय रश्मि बागरी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश के प्रकरण क्रमांक 1688 /17 अप0क्र0 244/17 धारा 379 346 IPC के स्थाई वारंटी रूप सिंह पाव पिता चुन्नू लाल पाव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम फूलकओना एवं प्र0क्रमांक 660/ 17 अपराध क्रमांक 208 /17 धारा 498 ए 323 506 के वारंटी धरमलाल बंसल पिता बulaa बंसल उम्र 35 वर्ष निवासी आमआदंड तथा माननीय सुश्री गुंजन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा के प्रकरण क्रमांक 555 / 22 अपराध क्रमांक 277/22 धारा 34(1)आबकारी एक्ट के गिरफ्तारी वारंटी रिबन सिंह पिता स्व. लाल सिंह मरावी उम्र 27 वर्ष निवासी ददई बहरा थाना भालूमाढा व हीरा सिंह मरावी पिता लखन सिंह मरावी उम्र 25 वर्ष निवासी ददई बहरा थाना भालूमाड़ा के वारंट तामीली में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक, एएसआई अशोक सिंह, प्र आर श्याम शुक्ला, प्र आर सनत द्विवेदी, प्र आर हरीश डहेरिया, म आर पूजा राजपूत का सराहनीय योगदान रहा है ।