*पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में जागरूकता अभियान कर लोगों को किया गया जागरूक*
1 min read
आज दिनांक 16.05.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा महराजगंज शहर क्षेत्र में लोगों को यातायात जागरूकता के नियमों के बारें में जागरूक किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा थाना निचलौल क्षेत्र में आज दिनांक 16.05.2025 को स्कूल/कॉलेज के छात्र और छात्राओं के सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूली वाहनों के चालक और परिचालकों को क्षमता से अधिक बच्चों को ना बैठाने और CCTV कैमरे लगवाने के लिये निर्देशित किया गया स्कूली बसों में सेफ्टी मेजर गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स को भी चेक किया गया और वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया गया तथा सही गैस किट और पर्याप्त मात्रा में फर्स्ट एडबॉक्स लेकर चलने के लिए निर्देशित किया गया और स्कूल में चलने वाले बसों का फिटनेस बीमा और डी एल इत्यादि को चेक किया गया तथा दोषी पाए गए वाहनों की चालान की कार्यवाही की गई जिसमें कुल 15 वाहनों का चालान कर 30000 का जुर्माना किया गया।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd
About The Author
















