Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 29, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी  जिला अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन करते    02 ट्रेक्टर ट्राली एवं उनके चालक व वाहन स्वामि के विरूध्द कार्यवाही

1 min read
Spread the love

दिनांक 22/03/2025 को मुखविर से सूचना मिली  की अलान नदी सुलखरी में दो स्वराज ट्रेक्टर अवैध रेत खनिज अलान नदी सुलखारी घाट से ट्राली में लोड़ कर ग्राम सुलखारी जाने वाले हैं । मुखविर की सूचना पर मुखविर के बताये स्थान पर अलान नदी सुलखारी घाट  से सुलखारी रास्ते पर पहुचा तो अलान नदी घाट तरफ से सुलखारी गांव की ओर आते हुये दो नीले रंग के स्वराज ट्रेक्टर विना नबंर के एक के पीछे एक ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत खनिज फुल ट्राली 03-03 घन मीटर भरे आते दिखे सामने वाले ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछां तो आपना नाम गुरू प्रसाद राठौर पिता दुरजन सिंह राठौर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सुलखारी का होना बताया तथा वाहन मालिक अमर सिंह गोड़ का ट्रेक्टर होना बताया  तथा पीछे वाले  ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछां तो आपना नाम अशोक कुमार पिता दीना प्रसाद उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सुलखारी का होना बताया तथा वाहन मालिक अपने पिता दीना प्रसाद के नाम का ट्रेक्टर होना बताया ड्राईवर को धारा 94  BNSS का नोटिस देकर ट्रेक्टर ट्राली कागजात एंव ड्राईविंग लायसेंस  तथा  ट्राली में लोड रेत संबंधी टीपी पेश करने हेतु कहा गया जो रेत खनिज कि टी.पी. नही होना बताया । स्वंय ट्रेक्टर चालक होना बताया । मौके पर उपस्थित साक्षीयो रोहित उर्फ संजू केवट व अंकुश सिंह के समक्ष  बिना नं. के नीले रंग के स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर स्वराज 735 एफ.ई.  जिसका इंजन नबंर- 391358SHA0131 एवं चेंचिस नबंर- MBNCA49AMSTA37183 को मय नीले रंग की ट्राली में लोड अवैध रेत 03 घन मीटर  कीमती 5000/- रूपये ट्रेक्टर ट्राली किमती 500000/- रूपये एवं स्वराज 834 एक्स.एम. ट्रेक्टर विना रजिस्ट्रेशन नबंर जिसका इंजन नबंर- 331008/55M4344A एवं चेंचिस नबंर- WRTM24405031702 को मय नीले रंग की ट्राली में लोड अवैध रेत 03 घन मीटर  कीमती 5000/- रूपये ट्रेक्टर ट्राली किमती 500000/- । कुल मशरूका 1010000 रूपया का मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया ।  चालक  एवं वाहन स्वामी के विरुध्द धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं  4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 का अपराध प्रथक प्रथक  पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।  उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर रहमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मंसूरी ,श्रीमान एसडीओ(पी.) महोदय श्री सुमित केरकट्टा एवं थाना प्रभारी एसपी शुक्ला महोदय के दिशा निर्देश पर की गई उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अमरलाल यादव चौकी प्रभारी वेंकटनगर प्र0आर 237 बलराम सिंह पैकरा आर.288 विजय टाटू आर. 281 सोनू पर्ते का विशेष योगदान रहा है

About The Author


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *