पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजितसतना – जिले के महिला एवं बाल विकास परियोजना बिरसिंहपुर में (चित्रकूट 02) “पोषण भी पढ़ाई भी” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। उक्त आयोजन में प्रथम दिवस” पढ़ाई” पर आधारित द्वितीय दिवस “पोषण” पर आधारित एवं तृतीय दिवस “पोषण एवं पढ़ाई”पर आधारित है। उक्त प्रशिक्षण दो बैच में आयोजित होना है। पहला बैच दिनांक 24.03.2025 से 26.03 2025 तक आयोजित हो रहा है जिसमें सेक्टर नयागांव, जैतवारा, विरासंहपुर से 100 कार्यकर्ता शामिल हो रही है।
1 min readदूसरा बैच दिनांक 27.03.2025 में 29.03.2025 तक आयोजित होगा जिसमें सेक्टर रिमारी, शुकवाह की 56 कार्यकर्ताओं का बैच रहेगा।
प्रशिक्षण परियोजना अधिकारी रीता द्विवेदी पर्यवेक्षक सेक्टर रेखा कटारे एवं पर्यवेक्षक सेक्टर उर्मिला सिंह द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण विषय “पोषण भी पढ़ाई भी” के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के हितग्राही गर्भवती माता, धात्री माता और 0 से 6 वर्ष के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण पर समझ बढ़ाने हेतु आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों पर खेल आधारित गतिविधी: कुपोषण प्रबंधन, सामुदायिक सहभागिता, दिव्यांग बच्चों की पहचान और रेफरल पर विस्तार से जानकारी की जा रही है जिसमें आंगनबाड़ी की सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकें।


