महू में आयोजित राहुल गांधी जी की सभा को लेकर मीडिया विभाग की आवश्यक बैठक गांधी भवन में संपन्न हुई*
1 min readइंदौर ~दिनांक 27 जनवरी को श्री राहुल गांधी जी की महू में आयोजित आमसभा को लेकर आज कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में मीडिया विभाग के प्रमुख श्री मुकेश नायक एवं के के मिश्रा के मुख्य अतिथि में मीडिया विभाग एवं प्रवक्ताओं की आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
इस अवसर पर मीडिया विभाग के अध्यक्ष गांधी भवन में पहली बार पधारे उनका स्वागत आनंद जैन कासलीवाल प्रवक्ता विवेक जी खंडेलवाल अमित चौरसिया द्वारा किया गया
बैठक में श्री मुकेश नायक एवं श्री के के मिश्रा ने सभी मीडिया विभाग एवं प्रवक्ताओं को राहुल गांधी जी की सभा को सफल बनाने के निर्देश दिए।
साथ ही मीडिया बंधुओं के लिए पास की व्यवस्था करना,आवागमन की व्यवस्था एवं सभा स्थल पर सुचारू रूप से बैठक की व्यवस्था करने के लिए कमेटी का गठन कर जिम्मेदारी दी जाने की बात कही।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रमोद द्विवेदी ने मुकेश नायक एवं के के मिश्रा जी को संविधान की किताब भेंट की।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता संतोष गौतम, प्रमोद द्विवेदी,अमित चौरसिया,आनंद कासलीवाल,हर्ष जैन,हिमानी सिंह शहर प्रवक्ता संजय बाकलीवाल,विवेक खंडेलवाल,धर्मेंद्र गेंदर,सनी राजपाल एवं जौहर मानपुरवाला उपस्थित थे।।।।
प्रकाशन हेतु प्रेषित…🙏🏽
प्रवक्ता आनंद जैन का कासलीवाल मध्य प्रदेश कांग्रेसकमेटी
