Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड मे 54वाॅ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया

1 min read
Spread the love




प्रिज़्म जाॅनसन लिमिटेड परिसर मे 54वाॅ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर्ष उल्लास के साथ बड़ी संख्या मे फैक्ट्री के कर्मचारी व अधिकारियो की उपस्थित मे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा ध्वजारोहण मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह (प्रेसीडेन्ट एंड प्लांट हेड), दिनेश कुमार (टेक्निकल हेड यूनिट -1), प्रवीण श्रीवास्तव (टेक्निकल हेड यूनिट -2), आर. एल. देशमुख (बिजनेस एक्सेलेन्स एंड सीएजी), ओम प्रकाश वर्मा (इंजिनीयरीेंग हेड), मनोज कुमार (सिविल एंड एनवारमेंट), प्रवेश शर्मा (क्यू.ए. एंड आर.एम.एच.), डा. देवदत्त मिश्रा (मुख्य चिकित्साधिकारी), कर्नल मनीष प्रसाद (सहायक उपाध्यक्ष- सेक्यूरिटी एंड  एडमिन), चंद्रशेखर पंडित (वरिष्ठ महाप्रबंधक- माइंस) और अन्तर्यामी सामल (महाप्रबंधक- पी एंड आई आर) की उपस्थिति में किया गया। साथ ही सुरक्षा वाचन कर सभी वरिष्ट अधिकारियों, कर्मचारियो एवं कामगार भाइयो को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात प्रताप देशमुख तथा उनकी टीम के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुये कंपनी के एजीएम सी.एस.आर. एंड पीआर देवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आज के कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह (प्रेसीडेन्ट एंड प्लांट हेड) ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आज की आधुनिकता के दौर में हम सुरक्षा की अनदेखी न करें, छोटी-छोटी भूल ही दुर्घटना का कारण बन जाती है। इनसे सतर्क और सुरक्षित रहें। साथ ही साथ नई तकनीक का समुचित उपयोग करें। असुरक्षित कार्यप्रणाली से ही असुरक्षित परिस्थिति पैदा होती है जो बड़ी या छोटी दुर्घटना का कारण बनती है। सुरक्षित कार्य निर्देश और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, एस.ओ.पी. की गुणवत्ता की जाॅच और निरंतर सुधार पर जोर देने की जरूरत है। हम अपनी सुरक्षा के साथ – साथ हम अपनो की सुरक्षा का ध्यान रखें, ताकि हमारे साथी एवं सहयोगी सुरक्षित रहंेगे तो हमारा कारखाना भी सुरक्षित रहेगा, और कहा कि समाज के हर वर्ग का अधिकार है सुरक्षित रह कर काम करना। सुरक्षा हमारा परम कर्तव्य है इसके लिए उन्होने सभी कर्मचारियों को हमेशा सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाकर कार्य करने के लिए सलाह दी। स्वस्थ रहते हुये सुरक्षित कार्य करें तभी हम सुरक्षित हैं। परिवार की सुरक्षा ही हमारी सुरक्षा है और सुरक्षा ही हमारी प्रगति का मुख्य कार्य है। .
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कर्मचारी रामबहादुर कुशवाहा, राम सिंह व रामफल पाण्डेय ने रोचक सुरक्षा कविता प्रस्तुत किया तथा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर सुरक्षा से संबंधित लघु नाटिका कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत की गई जो कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यस्थल पर किस प्रकार सुरक्षा उपकरणों के उपयोग से सुरक्षित रह कर कार्य करना चाहिये, यह संदेश इस नाटक से सभी कामगार भाइयों को दिया गया।
इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य मे विभिन्न सुरक्षा प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था जिसमे सभी स्थाई कर्मचारियों, ठेका श्रमिको तथा उनके परिवारजनो के अलावा स्कूली बच्चो ने भी बढ-चढ कर हिस्सा लिया। चयनित प्रविष्ठियों को पुरस्कार भी प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम में फायर माॅकड्रिल का सफल प्रदर्शन सेफ्टी, सिक्योरिटी, मेडिकल ,एवं पर्सनल विभाग द्वारा किया गया। विपिन कुमार, सेफ्टी इंचार्ज के द्वारा कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया एवं अंत मे सभी को प्रसाद वितरण किया गया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp