राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की समीक्षा बैठक , वरिष्ठ पत्रकारों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के बीच में संपन्न हुई
1 min read
रामपुर बघेलान
ग्राम झूसी
ग्राम झूसी राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें सतना जिले से आए हुए दूरदराज के पत्रकार बंधु उपस्थित हुए,
जेम्स अगस्टहिकी को भारतीय पत्रकारिता का जनक माना जाता उन्होंने 1780 में कोलकाता जनरल एडवरटाइजर के साथ मिलकर भारत का पहला समाचार पत्र बंगाल गजट शुरू किया था, समाचार पत्र के बाद 2 साल ही चला और 1782 में ब्रिटिश राज की मुखर आलोचना के कारण ब्रिटिश प्रशासन नेइसेजप्त कर दिया
पत्रकार के अनेकों गुण होना चाहिए
जिसमेसबसे महत्वपूर्ण साहस, निष्पक्षता, सत्य निष्ठा, विष्णेनाशात्मक, क्षमता, और मजबूत संचार कौशल, इनके अतिरिक्त एक पत्रकार को, जिज्ञासु मेहंनती, और समर्पित होना चाहिए, साथ ही उसे नवीनतम तकनीकी और सोशल मीडिया का भी ज्ञान होना चाहिए, और अनेकों समस्याओं पर वरिष्ठ पत्रकारसुधाकर त्रिपाठी जी ने उद्घोषक बातचीत में व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एडवोकेट विष्णुधरशर्मा जी ने किया
आज के कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना तथा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनी जगदीश सिंह जी, राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम सिंह, एवं राष्ट्रीय संगठन प्रभारी भागवत द्विवेदी, के दिशानिर्देश अनुसार आयोजित किया गया है राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में संगठन को मजबूत करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विस्तार करने का कार्य किया जाना है और यह समीक्षा बैठकआयोजित की गई है
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार लोग उपस्थित थे
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ सुधीर सिंह राठौर, पत्रकार एवं सुरक्षा कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ अंकित शर्मा रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर त्रिपाठी, पत्रकार विजय शर्मा, जितेंद्र अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र पांडे, प्रमोद गुप्ता, संघ के संभागीय अध्यक्ष रवि गुप्ता, पत्रकार नागेंद्रद्विवेदी, किशनद्विवेदी,
पत्रकार मुकेश त्रिपाठी, विनय सोनी, वरिष्ठ समाजसेवी उमेश शुक्ला, समाजसेवी पुष्पेंद्र मिश्रा, पत्रकार संजय तिवारी, राम हृदय त्रिपाठी, मोहन स्वरूप चौबे, अतुल गौतम, गणेश त्रिपाठी, अविनाश पांडे, इशांत त्रिपाठी, सोशल मीडिया के वरिष्ठ प्रशांत सिंह जी बघेल आज सामाजिक प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित थे
सुधाकर त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार
जिला सतना रामपुर बघेलान
About The Author
















