स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के तहत नगर निगम सतना की पहल
1 min read
इको–फ्रेंडली गणेश कार्यशालाओं से लेकर प्लास्टिक बैन अभियान तक आयोजित हुए कार्यक्रम
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत नगर पालिक निगम सतना की IEC टीम द्वारा 22 अगस्त को वार्ड क्रमांक 4, 5, 6, 9, 10 एवं 25 में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों की शुरुआत इको–फ्रेंडली गणेश कार्यशालाओं से हुई, जिनमें द लवडेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंटर पॉइंट स्कूल और प्रियदर्शिनी स्कूल के विद्यार्थियों ने मिट्टी से गणेश जी की सुंदर मूर्तियाँ बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वार्ड 9 सिद्धार्थ नगर में नागरिकों ने प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान, स्वच्छता शपथ और होम कम्पोस्टिंग डेमो में भाग लेकर घरेलू कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन के तरीके सीखे। वार्ड 10 बर्दाडीह में इको-फ्रेंडली गणेश उत्सव पर जागरूकता कार्यक्रम, नाली सफाई अभियान और चार-बिन प्रणाली की जानकारी दी गई। वहीं वार्ड 25 स्टेशन रोड पर जीवीपी स्पॉट पर विशेष अभियान चलाकर नागरिकों को गंदगी के हॉटस्पॉट्स को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
पूरे दिन चले इन आयोजनों में बच्चों से लेकर नागरिकों तक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ‘स्वच्छ सतना, लक्ष्य अपना’ के संकल्प को मजबूत किया।
About The Author
















