खेरमाई मंदिर राजेंद्र नगर में मातृशक्ति ने किया संपर्क
1 min read
सतना, हिंदू पर्व समन्वय समिति श्री रामनवमी महोत्सव अंतर्गत श्री दुर्गा शक्ति केंद्र के वार्ड नंबर 26 की मातृशक्ति श्री रामनवमी शोभायात्रा के प्रचार प्रसार के तीसरे दिन भी बड़े उत्साह के साथ खेरमाई मंदिर राजेंद्रनगर में पूजा अर्चना कर इस बार राम भक्तों की टोली को भी साथ में लेकर 7 अप्रैल 2025 को निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण- अक्षत के साथ देते हुए राजेंद्र नगर की गली नंबर 7 से गली नंबर 12 तक के निवासियों को राम पत्रक देकर शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। आज के प्रचार प्रसार के कार्यक्रम का समापन भंडारा प्रसाद के साथ हुआ तथा आज के कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों की सहभागिता उल्लेखनीय रही l साथ ही कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के दौरान प्रमुख रूप से के बी त्रिपाठी,गया जायसवाल, नृपेन्द्र पांडेय, ज्योति बाजपेई, कृष्णा सिंह ,लक्ष्मी पांडेय , उर्मिला चतुर्वेदी, विजय त्रिपाठी ,हेमकली त्रिपाठी, राम कुमारी खरे ,रंजनl
पांडेय, रूबी सिंह , शोभा सिंह ,सुधा जी , राधा गुप्ता , सुभद्रा गुप्ता ,शिखा सिंह , सुनीता मिश्रा ,रीना मिश्रा , किरण जयसवाल , चेतन मिश्रा ,शालू सिंह ,प्रेमकली द्विवेदी , विनोद दुबे , अनीता बहल , सुषमा त्रिपाठी ,अरुण बाजपेई की उपस्थिति रही
About The Author
















