September 3, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

विधायक दिनेश राय मुनमुन  ने किया गया नवीन हाईस्कूल भवन का भूमिपूजनहर क्षेत्र को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित मोहन सरकार: दिनेश राय मुनमुन

1 min read
Spread the love

सिवनी-  दिन- मंगलवार, दिनांक  02/09/2025 को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन जी के करकमलों से शासकीय हाई स्कूल नवीन भवन निर्माण कार्य कार्य का भूमिपूजन किया गया। आज दोपहर 02:00 बजे से सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम झील पिपरिया शासकीय हाई स्कूल के नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक दिनेश राय मुनमुन जी के करकमलों से विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इसके पूर्व ग्राम आगमन पर ग्रामीणों द्वारा कलश लेकर ढोल-बाजे के साथ विधायक  दिनेश राय मुनमुन जी की भव्य आगवानी कर फूलमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। मंचीय कार्यक्रम के दौरान विधायक  दिनेश राय मुनमुन  ने अपने संबोधन मे ग्राम मे नवीन शाला भवन निर्माण की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र से हर व्यक्ति को जोड़ने तथा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव जी की सरकार पूरी तत्परता के साथ अपने प्रयासों में जुटी हुई है। जिससे हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ा जाए तथा हर क्षेत्र को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर समाज को एक नया आयाम प्रदान किया जाए। विधायक  दिनेश राय मुनमुन जी ने आगे कहा कि नवीन शाला भवन मे छात्र-छात्राओं को सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ खेलकूद की सुविधा भी मिलेंगी। इसके साथ ही आपने गुणवत्तापूर्ण एवं निश्चित समयावधि में शाला भवन निर्माण कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर श्री रामजी चंद्रवंशी जी अध्यक्ष भाजपा मंडल करकोटी, श्रीमती किरण भलावी अध्यक्ष जनपद पंचायत, टेकराम बरकडे , मोहन पटेल  सरपंच, होरेलाल बट्टी  उपसरपंच, सुकरचंद धुर्वे , बसंत कटरे , श्याम मिलन पांडे , सुनील बघेल पूर्व मंडल अध्यक्ष, हरिशंकर साहू सरपंच, योगेश उईके सरपंच बींझावाडा, रामकिशोर यादव , आलोक राज , नन्दू यादव , पूरन भलावी , सहतर चंद्रवंशी , सुन्नर परते, आकाश तेकाम, कैलाश यादव , सतीश यादव , संजू गिरी , बाबूलाल , सुकलू उईके, श्रीमती मोरवती धुर्वे , कपूरचंद मरकाम , राजकुमार चंद्रवंशी , सुरेश उईके , नबाव खान , मनोहर , रामप्रसाद बट्टी जी, लक्ष्मीबाई जी पंच, सुन्नर परते जी, केशलाल उईके जी, रमनलाल यादव जी, एहसान अली जी, संजय डहेरिया जी सरपंच पौंडी, दिलीप धुर्वे जी, राकेश उईके जी, छात्र- छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीण जनों की गरिमामय उपस्थिति रही। इसके अलावा विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने प्रातः छिन्दवाड़ा चौक स्थित गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश जी के दर्शन व पूजन अर्चन कर सभी के लिए मंगलकामनाये किया। इसके उपरांत बारापत्थर स्थित अपने कार्यालय मे प्रातः 11:00 बजे से जन सुनवाई किया। तथा नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

                              उद्घोष समय न्यूज
                         जिला ब्यूरो कैलाश लाहोरी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp