पत्थलगांव में सर्वदलीय मंच की आक्रोश रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन……
1 min read
पहलगाम नरसंहार पर जताई तीव्र नाराज़गी, आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
पत्थलगांव (छत्तीसगढ़):
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा हिंदू समुदाय के निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर किए गए बर्बर नरसंहार के विरोध में, शनिवार को पत्थलगांव में सर्वदलीय मंच के नेतृत्व में एक विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में विभिन्न समाजों के सैकड़ों नागरिकों — महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं — ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

रैली की शुरुआत नगर के बस स्टैंड से हुई, जो मुख्य मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंची। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं और वे आतंकवाद के खिलाफ सशक्त नारेबाजी कर रहे थे। नारे इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि अब देश को आतंक के खिलाफ और अधिक कठोर रुख अपनाना होगा।
आतंकवादियों को सख़्त सज़ा देने की मांग
रैली के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए कलंक है, और पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, जिसमें उन्होंने पहलगाम की घटना में शामिल आतंकवादियों को तुरंत पकड़कर उन्हें सार्वजनिक रूप से कड़ी से कड़ी सज़ा दिए जाने की मांग की। साथ ही यह भी कहा गया कि जो लोग आतंकवाद को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन देते हैं, उनके खिलाफ भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

सर्व समाज की एकता का प्रदर्शन
इस आक्रोश रैली में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सहित सभी समाजों के लोगों ने एकजुट होकर हिस्सा लिया, जिससे यह संदेश गया कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा भारत एकजुट है और किसी भी हालत में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
रैली के समापन पर सर्वदलीय मंच के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने देशभर में आतंक विरोधी नीति को और कठोर बनाने, सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत करने तथा इस प्रकार के हमलों को रोकने के लिए स्पष्ट रणनीति अपनाने की मांग की।
शांति व सुरक्षा की अपील
रैली के आयोजकों ने अंत में सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने, देश की एकता और अखंडता के लिए संगठित रहने तथा प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की