मध्यप्रदेश में होगी बॉलीवुड फिल्म सेनुरा की शूटिंग,सतना की बेटी मीनाक्षी सिंह करेंगी लीड रोल से डेब्यू
1 min read
विंध्य क्षेत्र में बनने जा रही है सेनुरा फिल्म,सतना की बेटी मीनाक्षी सिंह करेंगी लीड रोल से डेब्यू
सतना। मध्यप्रदेश की धरती पर एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। मीनाज प्रोडक्शन हाउस और राहुल रॉय प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म “सेनुरा” की शूटिंग आगामी नवंबर से दिसंबर माह तक की जाएगी। फिल्म के निर्माता वसीम अहमद खान और आरिफ शेख हैं जबकि निर्देशन की कमान अनुभवी निर्देशक रईस खान संभाल रहे हैं। फिल्म की कास्टिंग और लाइन प्रोडक्शन का जिम्मा अमरपाटन के धौरहरा गांव निवासी सचिन दुबे के पास है। सतना की मीनाक्षी सिंह का डेब्यू- फिल्म सेनुरा में लीड हीरोइन के रूप में सतना की रहने वाली मीनाक्षी सिंह बॉलीवुड में अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं।मीनाक्षी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीता है और वे “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं।उनका यह डेब्यू न सिर्फ सतना बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण माना जा रहा है।

एक्ट्रेस लीड
निर्माता वसीम अहमद खान का कहना है कि –“फिल्म हिंदी और अवधि भाषा में बनाई जा रही है। इसकी कहानी पूरी तरह पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देना और यहां की प्रतिभाओं को मंच देना है।”

निर्देशक रईस खान का अनुभव- निर्देशक रईस खान कई फिल्मों में एसोसिएट डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न टीवीसी ऐड में भी निर्देशन का अनुभव अर्जित किया है।

सचिन दुबे का सफर- कास्टिंग डायरेक्टर सचिन दुबे के लिए यह दूसरी फिल्म है। उनकी पहली फिल्म “उदयपुर फाइल्स कन्हैयालाल टेलर” थी, जिसमें नामी अभिनेता मनोज बक्शी को कास्ट किया गया था। इसके अलावा उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स में काम किया है जो टी-सीरीज और अल्ट्रा म्यूजिक कंपनी जैसी बड़ी कंपनियों से रिलीज हुए हैं। इनमें हरियाणवी, हिंदी और पंजाबी गाने शामिल रहे हैं।

स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच- फिल्म सेनुरा की खासियत यह होगी कि इसमें विंध्य क्षेत्र के कई स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। कास्टिंग डायरेक्टर सचिन दुबे का कहना है कि – “हमारा उद्देश्य नए और प्रतिभाशाली युवाओं को फिल्मी दुनिया से जोड़ना है। इससे न सिर्फ उन्हें करियर का मार्ग मिलेगा बल्कि क्षेत्र की प्रतिभा को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।”
उम्मीदों का नया आसमान-फिल्म की शूटिंग से न सिर्फ प्रदेश में पर्यटन को गति मिलेगी बल्कि यहां के कलाकारों को बड़े पर्दे पर चमकने का मौका भी मिलेगा।
सतना की मीनाक्षी सिंह के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर स्थानीय लोगों और फैशन जगत में उत्साह का माहौल है।
About The Author
















