September 3, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

Spread the love

महापौर श्रीमती बाघमार की पहल से लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान,ज़रूरतमंद परिवारों को मिला अपने सपनों का घर:

दुर्ग/25 जुलाई/नगर पालिक निगम प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत माँ कर्मा,गणपती विहार,गोकुल नगर पुलगांव,सरस्वती नगर व पोटिया कला में निर्मित फ्लैट आवास हेतु कुल 15 हितग्राही पात्र पाए गए।पात्र हितग्राहियो के आवास आवंटन हेतु डाटा सेंटर खुली लाटरी पद्धति से आवासों को आबंटित किया गया।आबंटन के दौरान श्रीमती अलका बाघमार ने एमआईसी सदस्य शेखऱ चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर के साथ कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम व हितग्राहियों की उपस्थिति में एक-एक कर सभी 15 पात्र हितग्राहियो को आवास आबंटन पत्र प्रदान किया गया।महापौर श्रीमती बाघमार की पहल से आबंटन पत्र प्राप्त कर सभी हितग्राही के चेहरे पर मुस्कान आई,हितग्राहियों के चेहरे की रौनकता उनके उल्लास को दर्शित कर रहा था। मौके पर हितग्राहियों के खिले हुए चेहरे साहज़ ही देखने को मिला।लॉटरी के दौरान महापौर श्रीमती बाघमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के तहत 11 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र जारी किया गया।प्रमाण पत्र जारी करने के पश्चात सभी हितग्राहियो को हिदायत दिया गया कि वे जल्द से जल्द निर्धारित अवधि में अपना मकान बना लेवे ताकि 32850 का अतिरिक्त लाभ उन्हें मिल सके!महापौर नें सभी हितग्राहियो का अभिवादन किया और नये आवास में प्रवेश हेतु शुभकामनाये दिए। हितग्राहियो नें भावुक मन से हर्ष और उल्लास के साथ जल्द से जल्द अपने सपनों का आशियाना में शिफ्ट होने की इच्छा जाहिर की।इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, आवास प्रेरक सचिन ताम्रकार, प्रितेश वर्मा, क्लर्क रामदास साहू व अन्य स्टाफ इत्यादि उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp