जल श्रोत पर किसी भी प्रकार का निर्माण करना गैर कानूनी फिर भी कॉलरी कर्मचारी द्वारा नाले के ऊपर किया गया आलीशान अवैध निर्माण अब प्रशासन की कार्यवाही का इंतजार
अनुपपुर जिला मुख्यालय में कई वर्षों से निरन्तर बह रहे साकरिया नाला जो शहर की मुख्य नदी तीपन नदी में मिलता है उस नाले का अस्तित्व अब खतरे में नजर आ रहा है इस नाले की मूल संरचना बदलते हुए
कोल माइंस में कार्यरत रामचंद्र चौधरी ने एक आलीशान भवन का निर्माण कराया हुआ है जिससे नाले के बहाव में कमी आ गई एव भविष्य में मिट्टी के कटाव से इनके भवन को भी नुकसान हो सकता है जिससे जान मॉल का नुकसान संभव है ऐसे में ग्राम पंचायत परसवार से उन्हें इस निर्माण की अनुमति कैसे मिली एव
परसवार पटवारी ने इसकी जानकारी प्रशासन को क्यों नहीं दी एक एक अहम सवाल है अब इस नाले को इस अतिक्रमण से क्लब मुक्ति मिलेगी माननीय कलेक्टर महोदय से ये नाल निवेदन कर रहा है कि मुझे इस अतिक्रमण से मुक्ति दिलाई जाए महोदय एवं इस अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की जाए