Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

*महराजगंज पुलि स ने 24 घंटे के भीतर 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मोबाइल व पल्सर बाइक बरामद*

1 min read
Spread the love

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा (I.P.S.) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनिरुद्ध कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

थानाध्यक्ष फरेंदा प्रशांत कुमार पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर ही 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में ई०नि० गंगाराम यादव, ई०नि० सौरभ पांडेय, हे०का० आन्द्र प्रकाश सिंह, का० अनिल यादव, का० अज्ञाराम यादव, का० अमन सिंह, नवनीत यादव व का० इज्जत दीक्षित शामिल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. जगंधर यादव पुत्र मोहरत यादव निवासी हरमलंदरिया टोला मदरहवां थाना कोल्हुई, उम्र लगभग 24 वर्ष।
  2. शिवम प्रजापति पुत्र दशरथ प्रजापति निवासी बड़हरा विशम्भरपुर थाना कोल्हुई, उम्र लगभग 19 वर्ष।
  3. विक्रम प्रजापति पुत्र रमेश प्रजापति निवासी बड़हरा विशम्भरपुर थाना कोल्हुई, उम्र लगभग 19 वर्ष।

बरामदगी

01 अदद मोबाइल फोन

01 अदद मोटरसाइकिल पल्सर (संख्या UP56AS 8684)

नकद ₹900

मामला

उक्त अभियुक्तगण मुकदमा संख्या 255/2025, धारा 304, 317(2) भारतीय दंड संहिता से संबंधित हैं। इनकी गिरफ्तारी दिनांक 31.08.2025 को समय करीब 14:07 बजे हल्दी डाड़ी पेट्रोल पम्प से बनकटी जाने वाले मार्ग पर की गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरेंदा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मात्र 24 घंटे के भीतर ही वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट

उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019

*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें*
उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇
https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp