रतनपुर। स्थानीय शिव मंदिर परिसर में शनिवार की रात लिट्टी-चोखा भंडारे का आयोजन किया गया। इस भक्ति-भाव से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सभासद ज्योति पासवान के सौजन्य से हुआ।
भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश जायसवाल (अध्यक्ष), पूर्व BDC सैयद हुसैन , सभासद ज्योति पासवान के पति गोविंद पासवान, प्रदीप गुप्ता, मोहम्मद युनूस, मो. तालिब, दुर्गा यादव मास्टर, नरेश पासवान, रामनेन, अजय पासवान, सुनील जायसवाल, रामभरन यादव और रामबचन गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी बने।
भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर देर रात तक भक्तिमय माहौल से गूंजता रहा। आयोजन समिति ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया।
जिला संवाददाता मोहम्मद अली की खास रिपोर्ट
उदघोष समय न्यूज *जिला संवाददाता मोहम्मद अली* खबर जहां हम वहां Mo-9838516019
*समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमें सम्पर्क करें* उदघोष समय न्यूज की ख़बर पढ़ने व देखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👇 https://chat.whatsapp.com/KI78G61Alrg6JTMrZqcSSd