विद्यालय में हुआ साहित्य और सांस्कृतिक कला का आयोजन
1 min read
अकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में विगत दिवस साहित्य एवं सांस्कृतिक कला का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा एक से बारह तक के विद्यार्थियों ने नवाचार को स्वीकार कर सहभागिता दी ।
कार्यक्रम की शुरुआत अकेडमिक डायरेक्टर सनातन अग्रवाल , प्राचार्या डॉ हिमानी सिंह ,उप प्राचार्या संजीव सेंगर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
कार्यक्रम की रूपरेखा में फर्स्ट इंप्रेशन चैलेंज ,शो एंड टेल,चित्रकला ,कोलाज , पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन जिसके विषय पर्यावरण , मानसिक स्वास्थ ,मातृत्व आदि रहे , निर्णायक मंडल में विशेष अतिथि के रूप में श्री आलोक श्रीवास्तव (कर सलाहकार ), श्री सुशील श्रीवास्तव (शिक्षक )
श्री शांतिभूषण सोनी ( जीव विज्ञान शिक्षक )
मुनमुन साह (ओडिसी नृत्यांगना ) , नीति बंसल रहे ।
प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के गतिमान होने से विद्यार्थियों के व्यतित्व में सर्वांगीण विकास के साथ ही नवाचार को आत्मसात् करने की प्रेरणा मिलती है , इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार को चेयरमैन शम्मी पुरी ,डायरेक्टर शाश्वत पुरी ने बधाई प्रेषित की ।