आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की बड़ी कार्रवाई: बिरसिंहपुर तहसील के रीडर राकेश सिंह को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया
1 min read
डॉ अरविंद सिंह पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक महीने में दूसरी कार्रवाई
सतना- जिले के बिरसिंहपुर तहसील में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तहसील के रीडर राकेश सिंह को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। यह कार्रवाई आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के निरीक्षक मोहित सक्सेना के नेतृत्व में की गई है।
राकेश सिंह ने किसान मिथिलेश कुमार लोधी निवासी उजैनी तहसील बिरसिंहपुर से अपने पारिवारिक बटवारा करने की आवाज में 5000 रुपये की मांग की थी। उन्होंने आज 4000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में ईमानदार युवा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निभाने वाले आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की निरीक्षक मोहित सक्सेना, उपनिरीक्षक अभिषेक पांडे, उप निरीक्षक श्रीमती भावना सिंह, संतोष पांडे ,पुष्पेंद्र पटेल प्रधान आरक्षक, सत्यनारायण मिश्रा प्रधान आरक्षक, कुलभूषण द्विवेदी प्रधान आरक्षक ,घनश्याम त्रिपाठी, आरक्षक पूर्णिमा सिंह, धनंजय अग्निहोत्री, चालक संतोष मिश्रा शामिल थे।