Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

May 4, 2025

Udghosh Samay News

खबर जहां हम वहां

अनूपपुर में 12-13 अप्रैल को कूर्मवंशीय महासम्मेलन का आगाज

1 min read
Spread the love

अनूपपुर/ कूर्मवंशीय पटेल समाज का संभागीय सम्मेलन जिला मुख्यालय अनूपपुर में दिनांक 12 एवं 13 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे से स्थान- बरसाना पैलेस,तहसील कार्यालय के बगल में,जैतहरी रोड,अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश में हो रहा है।समाज के युवा प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कुमार पटेल ने उक्त संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि आयोजक मंडल जिला कुर्मवंशीय पटेल सेवा समिति,युवा,महिला,क्षेत्रीय इकाई अनूपपुर है।

सामाजिक दिग्गज करेंगे शिरकत

बताया गया कि संभागीय सम्मेलन का आयोजन दो दिवसीय है जिसमें कूर्मवंशीय समाज के कई बड़े दिग्गज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दिनांक 12 अप्रैल 2025 के अतिथि गणों में माननीय श्री लखन पटेल जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मध्य प्रदेश शासन,श्री गणेश सिंह जी सांसद सतना,श्री विजय सिंह जी सांसद दुर्ग छत्तीसगढ़,श्री व्ही एस निरंजन जी (पूर्व आईएएस) राष्ट्रीय अध्यक्ष कुर्मी समाज,श्री राजमणि पटेल जी पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद राज्यसभा,श्री रामखेलावन पटेल जी पूर्व राज्य मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कुर्मी समाज,श्री बुद्धसेन पटेल जी पूर्व सांसद रीवा,श्री कमलेश्वर पटेल जी पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन,श्रीमती विद्यावती पटेल जी पूर्व विधायक गुढ़ रीवा तथा दिनांक 13 अप्रैल 2025 कार्यक्रम के अतिथि गणों में माननीय श्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया जी अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग भोपाल (कैबिनेट मंत्री दर्जा),श्री अरुण पटेल जी राष्ट्रीय युवा महासचिव कुर्मी समाज,श्री तेज कुमार गौर जी प्रदेश अध्यक्ष युवा कुर्मी समाज,श्रीमती अनुजा पटेल जी अध्यक्ष जिला पंचायत उमरिया,सुश्री देविका किशोरी पटेल जी कथा वाचिका जबलपुर समेत कई शासकीय सेवा में कार्यरत वरिष्ठ जन एवं समाजसेवी तथा सामाजिक पदाधिकारी जिला अध्यक्ष गण उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन का उद्देश्य और अपील

कुर्मवंशीय पटेल समाज द्वारा संभागीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक उत्थान, कुरीतियों से निजात,आर्थिक संपन्नता के प्रति जागरूकता जैसे विषयों को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। समाज के जनक छत्रपति शिवाजी महाराज एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्श पर चलकर समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।आयोजन समिति जिला कुर्मवंशीय पटेल सेवा समिति जिला इकाई अनूपपुर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल एवं सचिव सुनील पटेल के द्वारा समस्त स्वजातीय बंधुओ युवा महिला वरिष्ठ जन को सादर आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।

About The Author


Spread the love

المزيد من القصص

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *