जशपुर में S.D.O.P. पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में कोतबा पुलिस 40 लाख का 1 क्विंटल गांजा जब्तः कार का नंबर प्लेट बदलकर करता था तस्करी, फर्जी आधार कार्ड और हूटर भी बरामद
1 min read

छत्तीसगढ़ के जशपुर में कोतबा चौकी क्षेत्र में सोमवार को गांजा तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 1 क्विंटल गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार से फर्जी आधार कार्ड, गाड़ी के फर्जी नंबर प्लेट और हूटर भी बरामद हुए हैं।घटना 16 फरवरी की है, जब एसएसपी शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद ब्रेजा कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर ओडिशा से जशपुर की ओर आ रहा है।

सूचना मिलते ही टीम गठित कर नाकाबंदी की गई। इस दौरान राजाआमा पुलिया के पास पुलिस ने संदेह होने पर गाड़ियों की जांच शुरू की।कार की डिक्की और सीट के नीचे बोरों में छिपाया था गांजाइस दौरान, एक तेज गति से आता वाहन नाकाबंदी देख वापस मुड़ गया, जबकि संदिग्ध ब्रेजा कार को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया। जब चालक से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम चेतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव बताया। जब कार की तलाशी ली गई तो डिक्की और सीट के नीचे चार बोरों में 1 क्विंटल गांजा पाया गया।कोतबा चौकी क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने चैतन्य कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर रायगढ़ जिले के बरखुरिया का है। आरोपी मारुति ब्रेजा कार से गांजे की तस्करी कर रहा था। जांच में कार से फर्जी आधार कार्ड, गाड़ी के फर्जी नंबर प्लेट और हूटर भी बरामद हुए हैं।गांजे को ओडिशा से लाकर जशपुर में खपाने की फिराक में था तस्कर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 (बी) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119 (3) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इस गांजे की खेप को ओडिशा से लाकर जशपुर जिले में खपाने की फिराक में था।
➡️उक्त कार्यवाही में S.D.O.P. पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्र.आर. अजय खेस, आर. उपेन्द्र सिंह, आर 235 बूटा सिंह, आर. पुस्तम यादव, आर. दिलीप नाग एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा है।
➡️विदित हो कि इसके पूर्व दिनांक 12.01.2025 को थाना तपकरा में 02 आरोपियों से 35 लाख रू. का 01 क्विंटल गांजा एवं दिनांक 02.02.2025 को कुनकुरी क्षेत्र में फेरीवाले के रूप में तस्करी कर रहे 02 आरोपियों से 45 लाख रू. का 01 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन आघात के तहत इस साल 03 बड़ी गांजा की खेप पकड़कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। जशपुर पुलिस का उद्देष्य गांजा की सप्लाई चेन को पूरी तरह ध्वस्त करना है। अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना सीधे मुझे देवें।